Cash Link

Cash Link Se Loan Kaise Lete Hain : CashLink से लोन कैसे लिया जाता है – CashLink Loan App

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और पोस्ट में जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप लोन ऑनलाइन कैसे ले सकते हैं बहुत ही भरोसेमंद कंपनी के द्वारा। दोस्तों हमें अपनी जिंदगी में कभी ना कभी किसी कारण से लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है। और यह लोन इतना बड़ा भी नहीं होता कि हम इनको बैंक से भी ले सकें। कुछ चीजें ऐसी होती है जिसमें हमें बहुत ही कम कैसे 2 हजार, 3 हजार, या फिर ₹5 हजार ऐसे छोटे लोन भी होते हैं जो हमको बहुत ही जल्दी अपने बैंक खाते में चाहिए होते हैं तो ऐसी स्थिति में ऑनलाइन लोन बहुत ही काम का साबित होता है । ऑनलाइन लोन काम का भी साबित होता है लेकिन इसी के साथ इसके बहुत नुकसान भी हो सकते हैं। कई बार कोई फ्रॉड कंपनियां ही हमारा डाटा चुरा लेती है या फिर वह अपने आप में ले जाकर सिर्फ ads दिखाकर ही अपनी कमाई कर लेती है और हमको कुछ भी नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में दोस्तों एक अच्छी लोन कंपनी की पहचान करना बहुत ही मुश्किल होता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बहुत ही जल्द बहुत ही कम समय में आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन आपको दे सकती। दोस्तों इस कंपनी का नाम है “Cash Link” । दोस्तों यह कंपनी बहुत ही भरोसेमंद है यह आपको बहुत ही जल्दी लोन दे सकती हैं। यह कंपनी बाकी और दूसरी कंपनियों की तरह आपको अपने आप में ले जाकर सिर्फ ads नहीं दिखाती है। यह एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी है जिसके द्वारा मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों को भी लोन मिल चुका है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि अब “Cash Link” App से कैसे लोन ले सकते हैं? क्या आप “Cash Link” App लोन ले भी सकते हैं।‌ और साथ ही दोस्तों इस “Cash Link”App के माध्यम से किन-किन लोगों को और कितना लोगों को कितना लोन मिल चुका है आज के इस पोस्ट में हम इस विषय पर भी चर्चा करेंगे, आपको इस सब की जानकारी दी जाएगी।

 “Cash Link” App से आप कितने रूपए तक का लोन ले सकते हैं?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप “Cash Link” App से तरह-तरह के लोन ले सकते हैं। यह कंपनी आपको 5,000 से 50,000 तक का लोन दे सकती है।

CashLink से आपको कितने दिनों  के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों”Cash Link” App से आपको कितना tenure rate पढ़ने वाला है। इससे पहले जान लेते हैं कि यह tenure rate होता क्या है ‌। Tenure Rate वह अवधि है जो लोन कंपनी आपको लोन की बकाया राशि वापस करने के लिए समय देती है। यह अवधि अलग-अलग लोन कंपनियां अलग-अलग रखती हैं।जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का और कितने तक का लोन ले रहे हैं और कितने समय तक का लोन ले रहे हैं। तो दोस्तों आपको”Cash Link” App से tenure rate कम से कम 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का मिल जाता है । यानी आपको 3 महीने से लेकर साल तक का समय मिल जाता है जिसमें आप लोन की बकाया राशि को वापस दे सकते है।

CashLink पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आपको इस”Cash Link” App से maximum annual interest rate 0.095% per day के हिसाब से पड़ने वाला है। इसमें आपको 18% GST भी लगने वाली है।

उदाहरण के लिए

अगर आप इस “Cash Link” App से ₹5000 का लोन ले रहे हैं । और यह लोन आप 91 दिन हो के लिए ले रहे हैं तो आपको 0.095% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से कुल ₹5,000*34.7%/365*91 = ₹432.25 ₹432 ब्याज के तौर पर देने पड़ेंगे ।

Cash Link से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज देने पड़ेगे?

आपको इस “Cash Link” App से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
  1. ID Proof जिस में आप पैन कार्ड वह आधार कार्ड को शामिल कर सकते हैं
  2. Address proof के लिए आप राशन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड भी दे सकते हैं।
  3. आपको अपने पैन कार्ड के साथ अपनी एक फोटो भी भेजनी होगी।

Cash Link से लोन लेने के लिए आपकी उम्र क्या होनी चाहिए?

दोस्तों अगर आप इस “Cash Link” App से लोन लेना चाहते हैं तो आप की उम्र 18 वर्ष से कब नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम होती है और 25 वर्ष से ज्यादा होती है तो यह कंपनी आपको लोगो को लोन नहीं दे सकती।

Cash Link से किस – किस को लोन मिलेगा?

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए, दोस्तों अगर आप इस “Cash Link” App से लोन लेना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप भारत के स्थाई निवासियों हो।
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। दोस्तों अगर आप तो इस “Cash Link” App लोन लेना चाहते हैं तो आप की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  3. यह कंपनी को चुनिंदा शहरों में ही लोन देती है तो यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि यह कमरे जिन जिन शहरों में लोन दे रही है आप उसी शहर के निवासी हो।

“Cash Link” App से आपको कितने तरह का लोन मिल सकता है।

दोस्तों आपको इस “Cash Link” App से कई प्रकार के लोन मिल सकते हैं।
  1. Instant personal loan- आपको इस कंपनी “Cash Link” App से तुरंत लोन मिल सकता है जो 10 मिनट के अंदर अंदर अप्रूव कर दिया जाएगा और आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा
  2. Home Loan. दोस्तों मैं आपको बता दूं आपको इस “Cash Link” App होम लोन भी मिल सकता है लेकिन आपको मैं एक बार सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपको इस ऐप से बाकी और कंपनियों की तरह लाखों में लोन नहीं मिलने वाला । आपको यह लोन मिलेगा जिससे अगर आपको अपने घर की मरम्मत करवानी है जिसमें कोई कमरा डालना कोई पेंटिंग करवानी घर में आदि शामिल है आपको इस कंपनी से इस तरह का लोन मिल सकता है।

Cash Link से लोन कैसे ले?

Cash Link

 

  • दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर “Cash Link” App” को सर्च कर लेना है।
  • फिर आपको “Cash Link” App को डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर आपको “Cash Link” App को खोलना है।
  • फिर आपको “Cash Link” App को सारी permissions देनी होगी।
  • जो आप अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Allow बटन को दबाकर सकते हैं।
  • फिर आपको “Cash Link” App की Terms and conditions को मानना पड़ेगा।
  • Terms and condition को मानने के लिए I agree बटन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको अपनी लोकेशन ऑन करनी होगी।
  • फिर आपको “Cash Link” App मैं login करने के लिए अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा।
  • जो भी मोबाइल नंबर आप “Cash Link” App में भरेंगे वह आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए नहीं तो यह कंपनी आपको लोन नहीं देगी।
  • फिर आपको दोस्तों “Cash Link” App में सबसे नीचे दिख रहे Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको जो भी जोड़ना आपके पसंद का लगे आप उस पर अप्लाई कर सकते हैं।
अप्लाई करने के 10 मिनट बाद ही आपको पता लग जाएगा कि आप इस लोन के लिए चुने गए हैं या नहीं चुने गए हैं यह चुनाव आपके दस्तावेजों को देखकर किया जाएगा। कि आप किस शहर में रहते हैं। आपने पहला कोई लोन तो नहीं लिया हुआ। आपका सिबिल स्कोर क्या है। इन सभी बातों को देखकर यह कंपनी आपको लोन दे देगी। मुझे सारी लोन की राशि आपके बैंक खाते में 24 घंटे के अंदर अंदर डाल दी जाएगी।

CashLink Loan Customer Care Number

दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही आज हमने जाना कि आप किस तरह से एक बेहतरीन लोन कंपनी जिसका नाम”Cash Link” App है इस से कैसे लोन ले सकते हैं, ।आपको क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है इस कंपनी से लोन लेने के लिए। आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए इस कंपनी से लोन लेने के लिए। आप इस कंपनी से कितने तक का लोन ले सकते हैं। आप इस कंपनी से कितने समय तक का लोन ले सकते हैं। आपको इस कंपनी से लोन लेने पर कितने तक का इंटरेस्ट रेट बढ़ने वाला है। हमने आपको उदाहरण देकर भी समझाया। कि अगर आप इतने तक का लोन लेते हैं तो आपको इतना पर्सेंट ब्याज देना पड़ेगा।तिरु समाज के इस पोस्ट ने इतना ही अगर आपने यहां तक पढ़ा तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अपना कीमती समय निकालकर अगर आप अभी तक इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मिलते हैं आपसे अगली एक और पोस्ट में जिसमें हम आपको ऐसी ही बेहतरीन कंपनियों के बारे में जानकारी देते रहेंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा और अगर आपके कोई भी सवाल हूं या फिर आपका कोई भी सुझाव हो तो हम को नीचे कमेंट में जरूर लिखेगा जिससे हम आपके लिए ऐसे ही और कंपनी ला सके । दोस्तों आप निजे दिख रहे घंटे पर भी पर भी क्लिक कर दें ताकि हमारी नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए तो बस दोस्तों मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट में।
जय हिंद वंदे मातरम

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Sweet Loan App

Sweet Loan App Se Loan Kaise Le : Sweet Instant Personal Loan Apply Online – Sweet Aadhar Card Loan Apply Online In India

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों क्या आपके सर पर भी आ गयी है अचानक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Loan Gyan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading