दोस्तों आप में से बहुत सारे लोगो के साथ ये समस्या आती होगी की आप महीने में जितना कमाते हो उससे ज्यादा आपके खर्चे हो जाते है क्युकी आज के इस समय में महगाई इतनी बढ़ चुकी है की आप चाहे कितना भी पैसा कमा लो लेकिन इधर – उधर के कामो में लग जाता है जैसे की अपने बच्चो की स्कूल या कॉलेज की फीस देना, हर रोज खाने के लिए सामान लेकर आना, नए कपड़े खरीदना, घर का किराया देना और ऐसे ही बहुत सारे कामो में हमारा पैसा चला जाता है लेकिन दोस्तों ये सब हमारी जिदगी का एक हिस्सा है। दोस्तों पर वो कहते है ना की बुरा समय कभी भी आ सकता है कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं होते है हम जो भी कमा रहे होते है वो पहले ही खत्म हो जाता है लकिन अब हमे आगे की चिंता रहती है की अब हम क्या करे कैसे हमारा काम चलेगा बिना पेसो की क्युकी आप सभी को तो पता ही होगा की आज के समय में बिना पैसे के कुछ भी नहीं होता है। दोस्तों आप लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हो की अब पैसे कहाँ से लेकर आए कैसे अपना काम चलेगा आप सोचते हो की क्यों ना कैसी से कुछ पैसे थोड़े समय के लिए उधार ले लिए जाए ऐसे ही सोचते हुए आपके दिमाग में आता है चलो मेरे उस दोस्त से पैसे उधार ले लेता हूँ जब मेरे पास होंगे तो में उसे लोटा दूंगा अब आप चले जाते हो अपने दोस्त के पास और उसे जाकर अपनी समस्या के बारे में बताते हो की भाई मेरे को कुछ पैसे उधार चाहिए थे आप अगर मुझे देदो तो में बाद में आपको लोटा दूंगा इतना सुनते ही आपका दोस्त आपको कहता है की भाई मेरे पास इतने पैसे तो नहीं है जितने की आपको जरूरत है उतने तो मेरे पास नहीं है में आपको थोड़े बहुत दे सकता हूँ आप उससे वो पैसे लेते हो और वहाँ से आ जाते हो अब आपको बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा होता की अब जो बाकी के बचे हुए पैसे है वो कहाँ से लेकर आये तो दोस्तों अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी आज की इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन लोन के बारे में बताने वाला हूँ क्युकी ऑनलाइन लोन आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगा और वैसे तो दोस्तों आपको ऑनलाइन लोन देने वाली वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी मिल जाएगी लेकिन आज में आपको इस लोन एप्लीकेशन बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम CashParty Loan App और आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो की आप CashParty Loan App से आप लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, CashParty Loan App से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, CashParty Loan App से आप जो लोन ले रहे हो वो लोन आपको कितने रूपए तक का मिलेगा, CashParty Loan App से लोन के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है, CashParty Loan App आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, CashParty Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है, CashParty Loan App से ही लोन क्यों ले ये सब कुछ आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।
- इसे भी पढ़े – Google Pay Loan Kaise Le : गूगल पे लोन कैसे ले 2021 – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain
CashParty Loan App Review
दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते है की CashParty Loan App क्या है? दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुँगा की CashParty Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हो और अगर बात करे क्या इस पर हमे विश्वाश कैसे होगा की ये एक सही एप्लीकेशन है तो दोस्तों में आप सभी को बता दू ये एक NBFC द्वारा रिजस्टर कम्पनी है जिसका नाम है Goyal Associates Ltd. दोस्तों ये एप्लीकेशन अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगो को लोन दे चुकी है। इस एप्लीकेशन की शुरुवात 8 दिसम्बर 2020 को हुई थी।
- इसे भी पढ़े – PhonePe Se Kaise Loan Le : फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है – PhonePe Loan Kaise Milta Hai 2021
CashParty कितने रूपए का लोन देती है?
दोस्तों अगर आप किसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से लोन लेने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे वो लोन आपको कितने रूपए तक का मिल रहा है क्युकी दोस्तों आज के समय में ऐसी बहुत सारी लोन एप्लीकेशन है जो आपको काफी कम लोन देती है और एक बार लोन लेने के बाद उस लोन से आपको काम नहीं चल पाता है तो आपको फिर किसी और लोन कपंनी या लोन एप्लीकेशन से लोन लेना पड़ता है इससे अच्छा है की प् इसके बारे में पहले से ही पता कर लोन की कम्पनी आपको कितना लोन देगी अगर में बात करू CashParty Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम 1000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रूपए तक का लोन बड़ी आसानी से मिल जाएगा।
- इसे भी पढ़े – Money View Loan Apply Online : Money View Loan How To Use – Money View Loan Kaise Milega
CashParty कितने % का ब्याज लेती है?
दोस्तों आप अगर किसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से लोन लेने की सोच रहे हो तो आपके दिमाग में एक बात तो जरूर चल रही होगी की हम जो लोन लगे उस पर हमे कितने % का ब्याज देना पड़ेगा क्युकी दोस्तों ये जानना बहुत ही जरूरी है की आप जो लोन ले रहे है उस कितना ब्याज लगेगा आज के समय ऐसी बहुत सारी लोन एप्लीकेशन है की आपको बहुत ही ज्यादा ब्याज में लोन देती है अगर आप भी ज्यादा ब्याज पर लोन लोगे तो क्या पता आप समय पर लोन ना भर पाओ। दोस्तों यहाँ पर में बात करू अगर CashParty Loan App की तो इसमें आपको कम से कम 12% और ज्यादा से ज्यादा 36% तक का ब्याज हर साल के हिसाब से देना पड़ेगा।
- इसे भी पढ़े – Dhani One Freedom Card Kya Hai : Dhani One Freedom Card Apply Online – Dhani One Freedom Card Details In Hindi
CashParty से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?
दोस्तों आप अगर किसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से लोन लेने जा रहे हो तो आपके दिमाग में एक बात तो जरूर आई होगी की जो हम लोन लगे उस लोन को वापस चुकाने का जो समय है वो कितना मिलेगा क्युकी दोस्तों अगर आपको कोई भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी कम समय के लिए लोन देगी तो क्या पता आप उस लोन को समय पर ना चूका पाओ अगर दोस्तों यहाँ पर में बात करू CashParty Loan App तो इससे आपको कमसे कम 91 दिन और ज्यादा से ज्यादा 120 दिनों का समय दिया जाता है लोन को वापस चुकाने का जो की मेरे हिसाब से काफी सही है।
- इसे भी पढ़े – Salary Dost Loan Kaise Le Mobile Se : सैलरी दोस्त से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा – How To Apply Loan In Salary Dost
उदहारण के लिए
दोस्तों मान लो आपने CashParty Loan App से 1,000 रूपए का लोन लिया 91 ददिनों के लिए और इसमें आपको 81 रूपए ब्याज देना पड़ा और 236 रूपए की प्रोसेसिंग फीस तो आपको 1,317 रूपए वापस भरने होंगे।
CashParty से ही लोन क्यों ले?
दोस्तों जैसा की मैने आपको ऊपर बताया था की आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी मिल जाएगी तो अब आपके दिमाग में ये बात जरूर आ रही होगी की तो हम लोग CashParty Loan App से ही लोन क्यों ले?
- ये एप्लीकेशन आपसे किसी भी प्रकार की कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेती है।
- ये एप्लीकेशन आपको बिना कागजात के लोन देती है ऑनलाइन घर बैठे ही।
- आप इसमें कभी भी और कही से भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
- ये आपको सबसे तेज लोन देती है।
- एक बार आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है तो आपको पैसा तुरंत आपके बैंक खाते में मिल जाएगे।
- ये पुरे भारत सभी को लोन देती है।
- आप इससे अगर लोन लेते हो तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है।
- इसके आपको लोन वापस चुकाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है।
CashParty से कौन – कौन लोन ले सकता है?
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होनी चाहिए।
- आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना बहुत जरूरी है।
CashParty से लोन लेते समय कौन – कौन से दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
CashParty Loan Apply Online (CashParty Loan App से लोन कैसे मिलेगा)
- दोस्तों सबसे पहले आपको CashParty Loan App को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक से जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेजों को इसमें अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
- इसके बाद आपको आपके लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
- इसके बाद आप इस पैसे का इस्तेमाल कही पर भी कर सकते हो।
Loan Apply – CashParty Loan Apply Online
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की CashParty Loan App से आप लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, CashParty Loan App से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, CashParty Loan App से आप जो लोन ले रहे हो वो लोन आपको कितने रूपए तक का मिलेगा, CashParty Loan App से लोन के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है, CashParty Loan App आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, CashParty Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है, CashParty Loan App से ही लोन क्यों ले ये सब कुछ आज आप सभी लोगो ने इस पोस्ट के जरिये जाना है अगर दोस्तों आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।
- इसे भी पढ़े – ICICI Bank Personal Loan Kaise Le :आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक व्यक्तिगत ऋण / पर्सनल लोन – ICICI Bank Se Personal Loan