दोस्तों आज के इस समय में आप लोगो के साथ भी ऐसा होता की आप महीने का जितना भी कमाते हो उससे ज्यादा तो आपके खर्चे हो जाते है, आपको समझ ही नहीं आता है की पैसा जाता कहाँ पर है क्युकी आज के समय में जिस तरीके से महगाई बढ़ती जा रही ही उससे ऐसा लग रहा है की अब तो चाहे कितना भी कमा लो लेकिन पैसे नहीं बचने वाले है। ऐसे में दोस्तों कई बार हमारे साथ – साथ ऐसा ही होता है की जो हमने महीने में कमाया वो महीना पूरा होने से पहले ही खर्च हो गया और इस वक्त में आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता है की हम करे तो क्या करे क्युकी पेसो के बिना तो काम चलने वाला है नहीं तो दोस्तों ऐसे में आपके दिमाग में एक बता आती है क्यों ना मेरे किसी दोस्तों से कुछ पैसे उधार लिए जाए अब आप चले जाते हो अपने एक दोस्त के पास और वहाँ जाकर आपको पता चलता है की आपका दोस्त तो घर पर नहीं अब आप अपने दूसरे दोस्त के पास चले जाते हो और उसको जाकर अपनी दिक्तत के बारे में बताते हो और उसे कहते हो भाई मेरे को कुछ समय के लिए थोड़े पैसे चाहिए इतना सुनते है आपका दोस्त आपको कहता है की मेरे पास तो पैसे नहीं है और यार तू तो जानता ही है की मेरे क्या हालात हो रखे है बस इतना उनके आप वहाँ से आ जाते और अब आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हो अब आपकी समझ में कुछ भी नहीं आ रहा होता है की अब कहाँ से आएगे पैसे क्या करे कैसे सब कुछ होगा लेकिन दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी आज की इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन लोन के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपकी पेसो की समस्या भी हमेशा – हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। दोस्तों में आप सभी को यहाँ पर एक बात बताना चाहुँगा आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी मिल जाएगी लेकिन आज में आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उसको आप में से लगभग सारे लोग इस्तेमाल करते होंगे जिसका नाम है Paytm अब आप सोच रहे होंगे की क्या Paytm से लोन भी लिया जा सकता है तो दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुंगा Paytm ने हाल फिलहाल में अपनी लोन सेवा शुरू की आप आसानी से इससे लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो और आज में आपको Paytm Personal Loan के बारे में बताने वाला हूँ। आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो की Paytm Personal Loan के लिए कैसे आप आवेदन डाल सकते हो, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी, Paytm Personal Loan आपको कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Personal Loan आपको जो मिलेगा उस को वापस करने का समय कितना मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है ये सब कुछ आज आप सभी इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलो जान लेते है।
- इसे भी पढ़े – PhonePe Se Kaise Loan Le : फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है – PhonePe Loan Kaise Milta Hai 2021
Paytm क्या है?
दोस्तों Paytm से लोन लेने से पहले हम जान लेते है की Paytm क्या है? दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग Paytm के बारे में जानते भी होंगे। दोस्तों में आप सभी को बताने चाहुंगा Paytm भारत की नंबर 1 पेमेंट एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से बैंक से बैंक में पैसे का भी आसानी से लेन देन कर सकते हो इसमें आपको BHIM UPI का फायदा भी मिलता है जिससे आप आसानी से पैसो का लेन देन कर सकते हो। Paytm से आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर से शप्पिंग कर सकते हो जैसे; IRCTC, Flipkart, Uber, Zomato, and Swiggy. आप Paytm से अपने मोबाइल का रिचार्ज और मूवी की टिकट्स को भी ले सकते हो। दोस्तों Paytm के अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है।
- इसे भी पढ़े – Google Pay Loan Kaise Le : गूगल पे लोन कैसे ले 2021 – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain
Paytm Se Personal Loan कितना मिलता है?
दोस्तों आज के समय अगर आप किसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है की आप जो लोन ले रहे हो वो आपको कितने रूपए तक का मिल रहा है कई बार ऐसा होता है की हमे पता नहीं होता है और हम लोग लोन तो ले लेते है लेकिन वो हमको कम पेसो का मिलता है जितने की हमे जरूरत थी उतना नहीं मिलता है और बाद हमे फिर किसी और कम्पनी से लोन लेना पड़ता है इसलिए अगर दोस्तों यहाँ पर में बात करू Paytm Personal Loan आपको कम से कम 1000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपए तक का मिल सकता है।
- इसे भी पढ़े – Paytm Personal Loan Kaise Le : पेटीएम से लोन कैसे ले? How To Get Paytm Personal Loan Apply Online
Paytm Personal Loan पर कितने % का ब्याज लगेगा?
दोस्तों आज के इस वक्त में अगर आप किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा क्युकी दोस्तों कई बार हमे पता नहीं होता है और हम लोन लेने के चक्र में भूल ही जाते है ब्याज के बारे में और बाद में जाकर हमे बहुत ज्यादा ब्याज के साथ लोन अमाउंट को वापस चुकाना पड़ता है अगर में बात करु यहाँ पर Paytm Personal Loan की तो आपको यहाँ पर कम से कम 0.09% और ज्यादा से ज्यादा 13% हर साल के हिसाब से देना पड़ेगा।
- इसे भी पढ़े – Dhani One Freedom Card Kya Hai : Dhani One Freedom Card Apply Online – Dhani One Freedom Card Details In Hindi
Paytm Personal Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?
दोस्तों अगर आप किसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको एक बहुत ही जरूरी बात का ध्यान रखना चाहिए वो हो समय अब आप सोच रहे होंगे की ये क्या है तो दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुँगा की आप किसी भी लोन कम्पनी से लोन ले रहे तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितने दिनों का समय मिल रहा है क्युकी दोस्तों अगर आपको कम समय मिलता है लोन अमाउंट को वापस चुकाने के लिए तो क्या पता आप लोग उस को समय पर ना चूका पाओ। दोस्तों अगर यहाँ पर में बात करू Paytm Personal Loan कम से कम 4 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए मिलता है जो की काफी सही है।
- इसे भी पढ़े – Salary Dost Loan Kaise Le Mobile Se : सैलरी दोस्त से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा – How To Apply Loan In Salary Dost
उदहारण के लिए
दोस्तों मान लो आपने Paytm Personal Loan लिया 50,000 रूपए का पुर 12 महीनों के लिए और इस लोन पर आपको 0.09% का ब्याज लगेगा तो आपको 4,169 रूपए हर महीने EMI के रूप में भरने होंगे और टोटल अमाउंट आपको 50,024 रूपए देने पड़ेगे।
Paytm Personal Loan के फायदे क्या – क्या है?
- Paytm Personal Loan में आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिलता है।
- Paytm Personal Loan आपको बहुत ही कम ब्याज पर मिल जाता है।
- Paytm Personal Loan आपको बहुत ही ज्यादा दिनों के लिए मिलता है।
- Paytm Personal Loan 100% ऑनलाइन है।
Paytm Personal Loan ही क्यों ले?
दोस्तों जैसा की आपने ऊपर पढ़ा ही होगा की आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी मिल जाएगी तो अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की जब हम इतनी कम्पनियो से लोन ले सकते है तो हम सिर्फ Paytm Personal Loan के लिए ही आवेदन क्यों करें?
- Paytm Personal Loan देते समय किसी भी प्रकार की कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेता है।
- Paytm Personal Loan आपको 100% ऑनलाइन घर बैठे मिलेगा आपको कही भी ऑफलाइन जाने की कोई जरूरत नहीं है।
- Paytm Personal Loan आपको इंस्टेंट आपके बैंक खाते में आपको मिल जाएगा।
- Paytm Personal Loan आपको पुरे भारत में दिया जाता है।
- Paytm Personal Loan आप सभी को काफी कम ब्याज पर मिल जाता है।
- Paytm Personal Loan आपको बहुत ही कम दस्तावजों पर मिल जाता है।
- Paytm Personal Loan वापस चुकाने का जो समय है आपको काफी ज्यादा मिल जाता है।
- Paytm Personal Loan अगर आप लेते हो तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है।
Paytm Personal Loan का कहाँ – कहाँ पर इस्तेमाल किया जा सकता है?
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप आप अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए कर सकते है।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप ट्रैवल के लिए कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप अपने इलाज में कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप सादी में कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप घर बनाने में कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप बाइक बाइक खरीदने में कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप कार खरीदने में कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप नया फ़ोन लेने के लिए कर सकते हो।
- Paytm Personal Loan के इस्तेमाल से आप किसी भी चीज का बिल भर सकते हो।
- Paytm Personal Loan का इस्तेमाल आप फ़ोन का रिचार्ज करने के लिए कर सकते है।
Paytm Personal Loan कौन – कौन ले सकता है?
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 46 होनी चाहिए।
- आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहिए।
Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक बैंक खाता
Paytm Se Personal Loan Kaise le (Paytm Se Loan Kaise Lete Hain)
- सबसे पहले आपको Paytm एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा इसमें रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी कर लेनी है।
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन इसके अंदर सर्च करना है।
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी लोन अमाउंट चुन लेनी है।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावजों को इसमें अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी काम की जानकरी दे देनी है।
- इसके बाद आपको एड्रेस इसमें डाल देना है।
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- इसके बाद आपको इसकी तरफ से एक कॉल आएगा।
- इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
- इसके बाद आपके बैंक खाते में आपको लोन के पैसे मिल जाएगे।
- इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते है।
Paytm Loan – Paytm Personal Loan Apply Online
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी से जाना की Paytm Personal Loan के लिए कैसे आप आवेदन डाल सकते हो, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी, Paytm Personal Loan आपको कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Personal Loan आपको जो मिलेगा उस को वापस करने का समय कितना मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है ये सब कुछ आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिये जाना है अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर और आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।